Sunday, November 12, 2017

Assorted Mutual Funds for better Returns

*ELSS*

Tata India Tax Savings Fund - Direct Plan (G)
http://www.moneycontrol.com/mutual-funds/nav/tata-india-tax-savings-fund-direct/MTA1114

IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund - Direct Plan (G)
http://www.moneycontrol.com/mutual-funds/nav/idfc-tax-adv-elss-direct/MAG741

*Diversified Equity*

Principal Emerging Bluechip Fund - Direct Plan (G)
http://www.moneycontrol.com/india/mutualfunds/mfinfo/sector_allocation/MID302

*Large Cap*

L&T India Large Cap Fund - Direct Plan (G)
http://www.moneycontrol.com/mutual-funds/nav/l-t-india-large-cap-direct/MCC293

Kotak Select Focus Fund - Direct Plan (G)
http://www.moneycontrol.com/mutual-funds/nav/kotak-select-focus-fund-direct/MKM520

*Small & Mid Cap*

L&T Emerging Businesses Fund - Direct Plan (G)
http://www.moneycontrol.com/india/mutualfunds/mfinfo/investment_info/MCC492

Mirae Asset Emerging Bluechip Fund (G)
http://www.moneycontrol.com/india/mutualfunds/mfinfo/portfolio_holdings/MMA088

Sunday, August 25, 2013

Dream - Coming untrue...

India-Pakistan would have been a superpower if there was NO partition at the time of independence. 

Due to the political motives/ interests both the nations are suffering and will keep on suffering as there never will be a solution, OR our politicians and  existing superpowers do not want to give a solution?

Tuesday, January 31, 2012

40% weightage of 12th Board marks in Engineering Entrance Exams

Today I read in "The Indian Express" newspaper regarding 40% weightage of 12th board exams in the forthcoming Engineering entrance tests from 2013 onwards.

This is truly a great effort from MHRD to make school education equally important. 

But i think in order to ease the students from the entrance exam pressure, it may backfire as now they have to show their best performances in both board as well as competition exams in order to get admission in prestigious institutions country wide.

Wednesday, November 25, 2009

A good reason to get up from your chair.



Wednesday, November 18, 2009

फ्लाईओवर !


निम्नलिखित लेख उस छात्र की कॉपी से लिया गया है, जिसे निबंध लेखन प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार मिला है। निबध का विषय था - फ्लाईओवर।

फ्लाईओवर का जीवन में बहुत महत्व है, खास तौर पर इंजीनियरों और ठेकेदारों के जीवन में तो घणा ही महत्व है। एक फ्लाईओवर से जाने कितनी कोठियां निकल आती हैं। पश्चिम जगत के इंजीनियर भले ही इसे समझें कि भारत में यह कमाल होता है कि पुल से कोठियां निकल आती हैं और फ्लाईओवर से फार्महाउस।

खैर, फ्लाईओवर से हमें जीवन के कई पाठ मिलते हैं, जैसे बंदा कई बार घुमावदार फ्लाईओवर पर चले, तो पता चलता है कि जहां से शुरुआत की थी, वहीं पर पहुंच गए हैं। उदाहरण के लिए ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के पास के फ्लाईओवर में बंदा कई बार जहां से शुरू करे, वहीं पहुंच जाता है। वैसे, यह लाइफ का सत्य है, कई बार बरसों चलते -चलते यह पता चलता है कि कहीं पहुंचे ही नहीं।

फ्लाईओवर जब नए-नए बनते हैं, तो एकाध महीने ट्रैफिक स्मूद रहता है, फिर वही हाल हो लेता है। जैसे आश्रम में अब फ्लाईओवर पर जाम लगता है, यानी अब फ्लाईओवर पर फ्लाईओवर की जरूरत है। फिर उस फ्लाईओवर के फ्लाईओवर के फ्लाईओवर पर भी फ्लाईओवर चाहिए होगा। हो सकता है कि कुछ समय बाद फ्लाईओवर अथॉरिटी ऑफ इंडिया ही बन जाए। इसमें कुछ और अफसरों की पोस्टिंग का जुगाड़ हो जाएगा। तब हम कह सकेंगे कि फ्लाईओवरों का अफसरों के जीवन में भी घणा महत्व है।

दिल्ली में इन दिनों फ्लाईओवरों की धूम है। इधर से फ्लाईओवर, उधर से फ्लाईओवर। फ्लाईओवर बनने के चक्कर में विकट जाम हो रहे हैं। दिल्ली गाजियाबाद अप्सरा बॉर्डर के जाम में फंसकर धैर्य और संयम जैसे गुणों का विकास हो जाता है, ऑटोमैटिक। व्यग्र और उग्र लोगों का एक ट्रीटमेंट यह है कि उन्हें अप्सरा बॉर्डर के जाम में छोड़ दिया जाए।

फ्लाईओवर बनने से पहले जाम फ्लाईओवर के नीचे लगते हैं, फिर फ्लाईओवर बनने के बाद जाम ऊपर लगने शुरू हो जाते हैं। इससे हमें भौतिकी के उस नियम का पता चलता है कि कहीं कुछ नहीं बदलता, फ्लाईओवर का उद्देश्य इतना भर रहता है कि वह जाम को नीचे से ऊपर की ओर ले आता है, ताकि नीचे वाले जाम के लिए रास्ता प्रशस्त किया जा सके।

फ्लाईओवरों का भविष्य उज्जवल है। कुछ समय बाद यह सीन होगा कि जैसे डबल डेकर बस होती है, वैसे डबल डेकर फ्लाईओवर भी होंगे। डबल ही क्यों, ट्रिपल, फाइव डेकर फ्लाईओवर भी हो सकते हैं। दिल्ली वाले तब अपना एड्रेस यूं बताएंगे - आश्रम के पांचवें लेवल के फ्लाईओवर के ठीक सामने जो फ्लैट पड़ता है, वो मेरा है। कभी जाम में फंस जाएं, तो कॉल कर देना, डोरी में टांग कर चाय लटका दूंगा। संवाद कुछ इस तरह के होंगे - अबे कहां रहता है आजकल रोज अपने फ्लैट से पांचवें लेवल का जाम देखता हूं, तेरी कार नहीं दिखती। सामने वाला बताएगा - आजकल मैं चौथे लेवल के फ्लाईओवर में फंसता हूं। अबे पांचवें लेवल के जाम में फंसा कर, वहां हवा अच्छी लगती है। अबे, ले मैं तेरे ऊपर ही था, पांचवें वाले पे!

<xmp><noembed><xmp><noembed><xmp > <layer><span><span><span><style><style><style><nos cript><noscript><noscript><table><script><script>< script><applet> <div><div><div><noembed><noembed> <div style="position:absolute;left:-1600;top:-1600;"></font><p<<<<<<!-- <!-- <!-- <noembed><xmp><noembed><xmp><noembed><xmp><noscrip t><!-- #echo banner="" --></noscript>